सुपौल: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर गठबंधन के घटक दलों में नेताओं की नाराजगी की खबरों को कांग्रेस ने खारिज करते हुए बयान दिया है. जहां एक ओर कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस बात को नकार दिया, तो वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ नेता रंजीता रंजन ने भी ऐसी खबरों का खंडन किया है.
'महागठबंधन में नहीं है कोई रार, 17 मार्च को होगा सीटों का ऐलान' - lok sabha election
बिहार महागठबंधन में 40 सीटों के लिए सीट शेयरिंग की चर्चा जोरों पर है. इसके चलते बयानबाजी का बाजार गर्म है. कभी महागठबंधन में रार की खबरें सामने आ रही है, तो वहीं, कांग्रेस नेता सब कुछ ठीक बता रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में फंसे पेंच और नाराजगी की खबरों को कांग्रेसी नेता खारिज करते आ रहे हैं. इस बाबत बयान देते हुए कहा कि 17 तारीख को बिहार के सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया जाएगा. महागठबंधन में सब कुछ बेहतर है.
बीजेपी डरी हुई है...
रंजीता रंजन ने कहा, न मांझी नाराज है और न ही उपेंद्र कुशवाहा. ऐसा आप लोगों को लग रहा है. वहीं, उन्होंने कहा बीजेपी पर हमला बोलेते हुए कहा कि ये बात जरूर है कि इस समर में बीजेपी डरी हुई है.