बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में SSB के जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत - सुपौल की खबर

बिहार के सुपौल में सशस्त्र सीमा बल के जवान ने खुदकुशी कर ली. इस मामले में SSB के डीआईजी ने पुष्टि की है. खुदकुशी की असल वजह क्या है अभी इसका पता नहीं चला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 1:32 PM IST

सुपौल:बिहार के सुपौल में SSB जवान ने आत्महत्या कर ली (SSB Jawan Suicide in Supaul ) है. बता दें कि जवान ने खुद को गोली मारकर सुसाइड किया है. एसएसबी के डीआईजी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि जवान ने ऐसा क्यों किया. मृत जवान की पहचान चिमाला विष्णु के रूप में हुई. वह तेलंगाना का रहने वाला था और सुपौल के फतेहपुर पीओपी में पदस्थापित था.

ये भी पढ़ें: ITBP कैंप में जवान ने की खुदकुशी, ओडिशा का रहने वाला था प्रवीण

सुपौल में SSB जवान ने की खुदकुशी: वीरपुर थाना अध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया है कि मृतक चिमाला विष्णु एसएसबी की 45वीं बटालियन के फतेहपुर बीओपी में तैनात थे. विष्णु तेलंगाना के कार्तिकेनगर थाना एल्लानाडु का निवासी थे. उनकी आठ महीने पहले शादी हुई थी. उन्होंने अपने इंसास राइफल से शुक्रवार को खुद को गोली मार ली.

पारिवारिक कलह में खुदकुशी की आशंका: बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. घटना क्यों हुई? इसकी जांच की जा रही है. एसएसबी के पूर्णिया रेंज के डीआईजी एसके सारंगी ने घटना की पुष्टि की है. जिन्होंने ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वीरपुर थाने में यूडी कांड संख्या 03/2022 दर्ज कर मौके पर पहुंचे एसएसबी के डीआईजी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजने की बात कही है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details