सुपौल:बिहार केसुपौल में एक बार फिर छिनतई गिरोह सक्रिय(Snatching Gang Active In Supaul) हो गया है. कोर्ट परिसर स्थित निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आयी एक महिला से बाइक सवार 2 अपराधियों ने 1 लाख रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद महिला चीख-पुकार मचाने लगी. मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. तब तक स्नेचर काफी दूर निकल गए थे. घटना सदर थाना के कोर्ट रोड में एसपी आवास के नजदीक हुई है. लोगों का कहना है कि पुलिस अधिक्षक का आवास इतना पास होने के बावजूद अपराधियों ने महिला से एक लाख रुपए लूट लिए.
ये भी पढ़ें-पटना: इनकम टैक्स चौराहे पर झारखंड के रेलवे स्टॉफ से दो लाख छीनकर भागे बदमाश
महिला से एक लाख रुपए की छिनतई :मिली जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के फुलकाहा की रहने वाली पीड़ित महिला ने ग्रामीण बैंक से 1लाख रुपए की निकासी की थी. जिसे जमीन बेचने वाले को देना था. लेकिन रजिस्ट्री के बाद उसने ये पैसा अपने घर पर देने को कही जिसके बाद वो रजिस्ट्री कार्यालय से निकली. महिला ऑटो पकड़ने आ रही थी कि कोर्ट रोड में बाइक सवार 2 अपराधियों ने रुपए से भरा झोला छीन लिया और मौके से फरार हो गए.
सुपौल में अपराधियों के हौसले बुलंद :छिनतई की घटना के (Crime In Supaul) बादजब तक स्थानीय लोग कुछ सोच पाते, बाइक सवार अपराधी काफी तेज गति से मौके से फरार हो गए. स्नेचिंग की घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन जिले में छिनतई गिरोह की सक्रियता ने पुलिस की बेचैनी को बढ़ा दी है.