सुपौल: पिपरा थाना इलाके में हुए सीएसपी संचालक से लूट कांड में संलिप्त दो प्रवासी सहित कुल 6 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अंतरजिला लूट गिरोह का खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में प्रयुक्त होने वाली दो बाइक सहित एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
सुपौल: हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार, दो प्रवासी मजदूर भी शामिल - loot from csp operator in supaul
सुपौल में पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने एक बाइक और देसी कट्टा भी बरामद किया है.
![सुपौल: हथियार के साथ 6 अपराधी गिरफ्तार, दो प्रवासी मजदूर भी शामिल supaul](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7617646-1052-7617646-1592151251425.jpg)
हरियाणा में करते थे मजदूरी
पुलिस ने बताया कि देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद हरियाणा में मजदूरी का काम करने वाले दो प्रवासी अनिल कुमार और अमित कुमार पिपरा पहुंचे थे. पिपरा पहुंचते ही इन दोनों ने मिलकर एक गैंग का निर्माण किया था. जिसमें मधेपुरा के दो और सुपौल के 4 अपराधी शामिल थे.
सीएसपी संचालक से लूट
इन अपराधियों ने 5 जून को पीपरा श्यामनगर में सीएसपी केंन्द्र संचालक प्रभात कुमार से एक लाख 6 हजार रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद एसएसपी मनोज कुमार ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर जांच शुरु करा दी थी. इसी दौरान पुलिस ने मधेपुरा और सुपौल से कुल 6 अपराधियों का गिरफ्तार किया है.