बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में सिगरेट नहीं देने पर विवाद, दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या - supaul news

सुपौल में अपराधियों ने दुकानदार के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में दशहत का माहौल है. हलांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सुपौल में सिगरेट नहीं देने पर विवाद, दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या
सुपौल में सिगरेट नहीं देने पर विवाद, दुकानदार के बेटे की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 31, 2020, 10:31 PM IST

सुपौल: जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार को देर रात बदमाशों को सिगरेट नहीं देना महंगा पड़ गया. इसकी कीमत दुकानदार को अपने बेटे के मौत से चुकानी पड़ी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 खूंटी टोला में देर-रात बदमाशों ने एक दुकानदार से सिगरेट की मांग की. लेकिन रात अधिक होने की वजह से दुकानदार ने दुकान खोलने से मना कर दिया. इस बात से आग बबूला बेखौफ अपराधियों ने दुकान के बगल स्थित आवासीय परिसर में सो रहे दुकानदार के पुत्र पर गोली चला दी. बताया जाता है कि गोली 12 वर्षीय बालक की कनपटी में लगी. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

परिजनों में कोहराम मच गया
इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना पहुंची सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details