बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime News: पत्नी ने सुपारी देकर शूटरों से कराई पति की हत्या, एक लाख में हुआ था सौदा - Shopkeeper murdered in Supaul

सुपौल में किराना दुकानदार अजय हत्याकांड (Shopkeeper murdered in Supaul ) का एसपी ने खुलासा किया है. पत्नी ने सुपारी किलर को प्रेमी के माध्यम से हत्या की सुपारी दी थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 21, 2023, 7:35 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:40 PM IST

सुपौल में किराना दुकानदार हत्याकांड का खुलासा

सुपौल: बिहार के सुपौल में 19 फरवरी को हुए दुकानदार की हत्या मामले का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा ( shopkeeper murder case Disclosed in Supaul) कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पत्नी ने अहम भूमिका निभाई थी. किराना दुकानदार अजय विश्वास हत्याकांड मामले के उद्भेदन का एसपी डी अमरकेश ने सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः Firing in Supaul : सुपौल में दुकानदार की हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

पुलिस ने प्रेमी को किया गिरफ्तारः मामले के उद्भेद को लेकर सदर एसडीपीओ कुमार इंद्रप्रकाश के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की गयी. एसआईटी ने सबसे पहले विनोद कुमार पासवान को वार्ड नंबर 26 से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया. पूछताछ के क्रम में विनोद ने बताया कि लगभग 10-12 वर्षों से मृतक अजय की पत्नी रीना देवी से उनका नजदीकी संबंध था. इस कारण अजय विश्वास से कई बार उसे झगड़ा भी हुआ. मृतक की पत्नी रीना देवी जीविका समूह में काम करती थी. उसी सिलसिले में बाहर आती-जाती रहती थी. इसी दौरान रीना से उसकी मुलाकात होती रहती थी.

एक लाख रुपये में हुआ था हत्या का सौदाः बताया गया कि अजय की हत्या के लिये एक लाख रुपये में सौदा किया गया. इसमें 38 हजार रुपया शूटर को अग्रिम के तौर भेज दिया गया था. घटना के दिन रेकी के लिए एक लड़का रतनपुरा थाना क्षेत्र के ढाढा वार्ड नंबर 01 निवासी सुमित कुमार सिंह को भी वहां भेजा गया था. वह पल-पल की जानकारी दे रहा था. घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. घटना में उपयोग किये गये मोबाइल और काले रंग का हीरो स्पलेंडर बाइक भी जब्त किया गया.

25 जनवरी को ही रची गयी थी हत्या की साजिशः अजय विश्वास की हत्या की साजिश 25 जनवरी को ही रची गयी थी. उस दिन किसी कारणवश घटना को अंजाम नहीं दिया जा सका. इसके लिए शूटर से एक लाख रुपये में विनोद पासवान ने सौदा भी तय कर लिया था. इसके एवज में एक बार 20 हजार रुपये, दूसरी बार 10 हजार रुपये, उसके बाद 08 हजार रुपये कीलर के खाते में भेजी गई. शेष राशि घटना के बाद देने की बात कही गयी थी.


दो दिन पहले रीना ने छोड़ा था समूह:अजय कुमार विश्वास द्वारा पत्नी को घर से बाहर जाने से रोकने के कारण पत्नी रीना देवी ने दो दिन पूर्व जीविका समूह छोड़ दिया था. रीना को अपने पति के हत्या की सारी जानकारी विनोद के माध्यम से मिल रही थी. 19 फरवरी को जिस दिन अजय की हत्या हुई, उस दिन भी विनोद ने रीना को फोन कर इसकी जानकारी दी थी कि आज काम तमाम कर दिया जायेगा.

"मृतक अजय की बहन के आवेदन पर विनोद कुमार पासवान, रीना देवी सहित दो लोगों के विरुद्ध सदर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया. इस बाबत नामजद आरोपी में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि शेष की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है"- डी अमरकेश, एसपी सुपौल

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:40 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details