बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: तिलयुगा नदी में डूबने से पान दुकानदार की मौत - डूबने से एक पान दुकानदार की मौत

निर्मली में तिलयुगा नदी में डूबने से एक पान दुकानदार की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि वे एक अन्य व्यक्ति के साथ नदी किनारे शौच के लिए गए थे. इसी क्रम में पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया.

Supaul

By

Published : Oct 22, 2019, 11:23 AM IST

सुपौल: जिले के तिलयुगा नदी में डूबने से एक पान दुकानदार की मौत हो गई. मृतक की पहचान निर्मली निवासी नंद किशोर कारक के रूप में की गई है. मृत व्यक्ति को नदी से निकालकर परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली लाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.

पैर फिसलने से नदी में गिर गया
परिजनों ने बताया कि वे एक अन्य व्यक्ति के साथ नदी किनारे शौच के लिए गए थे. इसी क्रम में पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. हालांकि उनके साथ गए व्यक्ति ने उन्हें नदी से निकालने का काफी प्रयास किया. कितु वह नदी से बाहर निकल नहीं पाया और नदी के गहरे पानी में डूब गया. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई, सूचना पाते ही परिजन ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर प्रशासन से छानबीन शुरु की.

नदी में डूबने से पान दुकानदार मौत की

एनडीआरएफ ने किया शव बरामद
घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता और निर्मली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. जिसके बाद स्थानीय लोग और एनडीआरएफ के मदद से शव को पानी से निकाला गया. वहीं, पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details