बिहार

bihar

शाहनवाज हुसैन बोले- डबल इंजन की सरकार में बिहार में हो रहा है औद्योगिक क्षेत्र का विकास

By

Published : Aug 11, 2021, 9:29 AM IST

सुपौल में उद्योग मंत्री (Industry Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन एक प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुपौल उद्योग का केंद्र बने इसके लिए सरकार प्रयासरत है. पढ़ें पूरी खबर...

Shahnawaz Hussain
Shahnawaz Hussain

सुपौल:बिहार सरकार के उद्योग मंत्री (Industry Minister) सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में उद्योग के क्षेत्र में सुपौल एक बड़ा केंद्र होगा. इसके लिए सरकार प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें -बिहार के अगल-अलग शहरों में बनेगा खादी मॉल, भागलपुर समेत 20 शहरों में जमीन देने का निर्णय

उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इससे पहले भी अनुसूचित जाति और जनजाति युवा उद्यमी योजना संचालित थी. लेकिन नयी सरकार के बाद पिछड़ा व अति पिछड़ा महिला और युवा वर्ग के लिए यह योजना लायी गयी है. जिसके तहत जिले में कम से कम 200 उद्यमी को तैयार करना है.

देखें वीडियो

"ऐसे लोगों को उद्योग लगाने के लिए सरकार पांच लाख रुपये अनुदान और पांच लाख ऋण के तौर पर देगी. युवा उद्यमी को छोड़ कर पिछड़ा और अति पिछड़ा महिलाओं को इस राशि पर ब्याज नहीं लगेगा. सिर्फ युवा उद्यमी को ऋण की राशि पर एक प्रतिशत का ब्याज देना होगा. यह राशि उद्यमी को सात वर्ष में वापस करना होगा."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यहां गारमेंट्स और मखाना उद्योग की काफी संभावना है. उन्होंने बताया कि यहां उद्योग विभाग को 70 एकड़ जमीन मिली थी. जिसके लिए करीब 777 करोड़ निवेश का प्रस्ताव आया. लेकिन जमीन की साइज बढ़ने वाली है. अब यह जमीन 93 एकड़ हो गयी है. जिस कारण बड़ी संख्या में उद्योगपति एप्रोज कर रहे हैं. जबकि सूबे में 34 हजार करोड़ का प्रस्ताव आया है.

"खादी संघ की भी यहां जमीन उपलब्ध है. जहां पटना की तर्ज पर खादी मॉल का निर्माण कराया जायेगा. जहां व्यापक दृष्टिकोण से कार्य होगा. उद्योग स्थापित करने के लिए यातायात के साथ पर्यावरण, बिजली की जरूरत होती है. जो सुपौल में बेहतर है. इसके अलावे तीनों विभाग के मंत्री भी सुपौल से ही हैं. लिहाजा उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां नहीं आयेगी."- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

यह भी पढ़ें -

फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में दरभंगा बनेगा हब : शाहनवाज हुसौन

गया में पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का सेंटर उद्घाटन, गाड़ी में बैठे-बैठ लगेगा टीका

CM योगी से मिले उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, कहा- बिहार के विकास में UP के अनुभव आएंगे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details