बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बनेगा उद्योग का हब, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर- शाहनवाज हुसैन

उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस प्रकार कोसी की जनता ने सरकार बनाने में मदद की है. ठीक उसी तरह कोसी की जनता को विकास का तोहफा सरकार देगी. इसके साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को उद्योग का हब बनाया जायेगा.

कोसी पहुंचे उद्योग मंत्री
कोसी पहुंचे उद्योग मंत्री

By

Published : Feb 27, 2021, 6:20 PM IST

सुपौल: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन सुपौल के दौरे पर हैं. इस दौरान यहां पर मंत्री के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. मंत्री ने कहा कि कोसी के साथ जो नाइंसाफी हुई है. उसे इंसाफ में बदलने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जिस प्रकार कोसी की जनता ने सरकार बनाने में मदद की है. ठीक उसी तरह कोसी की जनता को विकास का तोहफा सरकार देगी. इसके साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को उद्योग का हब बनाया जायेगा.

ये भी पढ़ें-'बिहार बनेगा इथेनॉल उत्पादन का हब, निवेश के लिए आगे आ रही हैं कई कंपनियां- शाहनवाज हुसैन

'14 करोड़ बिहार वासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए बिहार में बंद पड़े उद्योग धंधे को चालू करने साथ ही इथनॉल, टेक्सटाइल्स और एग्रो बेस हब बनाया जायेगा. यह बातें बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में कही. कहा कि गठबंधन धर्म को निभाना है और सीएम नीतीश के नेतृत्व में बढिया बिहार बनाना है.'-सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

भाजपा में कभी अहंकार नहीं हो सकता
मंत्री ने कहा कि गठबंधन के साथियों को सम्मान देने वाला नेता नीतीश कुमार हैं. भाजपा में कभी अहंकार नहीं हो सकता है. जिसका नतीजा है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. मंत्री ने कहा कि स्थानीय विधायक उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की कार्य कुशलता के बदौलत जिले का समग्र विकास हुआ है. कहा वह अपनी जमीन की खिदमत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे. उद्योग के क्षेत्र में ऐसे बिहार का निर्माण किया जायेगा कि बिहार में बाहर के लोग आकर रोजगार पायेंगे.

कोसी पहुंचे उद्योग मंत्री

मिथिला परंपरा के अनुरूप हुआ स्वागत
वहीं, इससे पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओ नें मंत्री का मिथिला परंपरा के अनुरूप माला और शॉल प्रदान कर स्वागत किया. मंत्री के स्वागत में महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. समारोह को जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, डॉ. विजय शंकर चौधरी, जदयू के अमर कुमार चौधरी मौजूद रहे. समारोह के अंत में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details