सुपौलःबिहार के उद्योग मंत्रीसैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि कोसी, मिथिला और सीमांचल ने जिस प्रकार एनडीए की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका (Shahnawaz Hussain On Importance Of Mithilanchal And Seemanchal) निभायी है. इसलिए सरकार ने भी ठाना है कि इस इलाके को हर क्षेत्र में समृद्ध बनाना है. उन्होंने कहा कि यह इलाका उद्योग और रोजगार की दृष्टिकोण से सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है.
ये भी पढ़ेंःउद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- 'बिहार में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को लेकर सरकार गंभीर'
'बिहार में मेगा टेक्सटाइल्स पार्क (Mega Textiles Park In Bihar)के लिए 1719 एकड़ जमीन का बिड कर दिया गया है. यह पार्क चंपारण में बनेगा. प्रदेश में चुनाव उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर लड़ा गया था. लिहाजा सूबे में उद्योग एवं रोजगार सृजन के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. सुपौल और भागलपुर में 8 करोड़ की लागत से बुनकर छात्रावास का निर्माण भी कराया जायेगा'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री