बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले शाहनवाजः सरकार बनाने में कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल ने की बड़ी मदद, नहीं होगी इन इलाकों की उपेक्षा - बिहार में मेगा टेक्सटाइल्स पार्क

सुपौल में मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Minister Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा कि मिथिलांचल और सीमांचल को हर क्षेत्र में समृद्ध बनाया जाएगा. चुनाव में इस इलाके के लोगों ने वोट देकर एनडीए को भारी जीत हासिल करने में जो मदद की, वो सरकार के लिए अहम है. पढ़ें पूरी खबर...

सैयद शाहनवाज हुसैन
सैयद शाहनवाज हुसैन

By

Published : Mar 17, 2022, 9:15 AM IST

सुपौलःबिहार के उद्योग मंत्रीसैयद शाहनवाज हुसैन ने सुपौल में अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि कोसी, मिथिला और सीमांचल ने जिस प्रकार एनडीए की सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका (Shahnawaz Hussain On Importance Of Mithilanchal And Seemanchal) निभायी है. इसलिए सरकार ने भी ठाना है कि इस इलाके को हर क्षेत्र में समृद्ध बनाना है. उन्होंने कहा कि यह इलाका उद्योग और रोजगार की दृष्टिकोण से सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल है.

ये भी पढ़ेंःउद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन बोले- 'बिहार में औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को लेकर सरकार गंभीर'

'बिहार में मेगा टेक्सटाइल्स पार्क (Mega Textiles Park In Bihar)के लिए 1719 एकड़ जमीन का बिड कर दिया गया है. यह पार्क चंपारण में बनेगा. प्रदेश में चुनाव उद्योग और रोजगार के मुद्दे पर लड़ा गया था. लिहाजा सूबे में उद्योग एवं रोजगार सृजन के लिए सरकार कृतसंकल्पित हैं. सुपौल और भागलपुर में 8 करोड़ की लागत से बुनकर छात्रावास का निर्माण भी कराया जायेगा'- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री

ये भी पढ़ें-'पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को सौंपा गया प्रस्ताव, पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिह्नित'

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत पांच लोन पांच सब्सिडी दी गई है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना का भी कार्य तेजी चल रहा है. पूरे बिहार में उद्योग धंधे की अपार संभावनाएं है. हर इलाके में उद्योग लगाये जायेंगे. जल्द ही सुपौल और सहरसा के लोगों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है.

वहीं, एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि विधानसभा में नोकझोंक के बाद सीएम और अध्यक्ष के बीच जो तल्खी थी, वह अब नहीं है. इससे राजद ज्यादा उम्मीद नहीं करें. यह सरकार 2025 तक चलेगी. हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details