सुपौल:जिले के बसबिट्टी रोड के ईदगाह में आज हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की. पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी नमाज अदा करने अपने पैतृक आवास सुपौल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने पूरे देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी.
सुपौल: शाहनवाज हुसैन ने अदा की नमाज, कहा- कश्मीरी भाई भी आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद - ईद उल जोहा
मीडिया के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कश्मीर के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने जो हक-हुकूक उन्हें दिया है वहीं हक अब कश्मीर के लोगों को भी है.
![सुपौल: शाहनवाज हुसैन ने अदा की नमाज, कहा- कश्मीरी भाई भी आपसी भाईचारे के साथ मनाएं बकरीद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4112820-thumbnail-3x2-sahanawaz.jpg)
आपसी भाईचारे के साथ मनाया जा रहा बकरीद
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिले भर के ईदगाह में ईद उल जोहा की नमाज अदा की. इस दौरान संवेदनशील इलाके में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था. पूरे जिले में आपसी भाईचारे के साथ बकरीद मनाया जा रहा है.
कश्मीर के लोगों को दिया मुबारकबाद
मीडिया के माध्यम से शाहनवाज हुसैन ने खासकर कश्मीर के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि देश के संविधान ने जो हक-हुकूक उन्हें दिया है वही हक अब कश्मीर के लोगों को भी है. जो हक शाहनवाज हुसैन को है वहीं हक अब उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को भी है. सभी मिलकर बकरीद मनाएं.