सुपौल: वीरपुर पुलिस ने शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling in Supaul) एवं पियक्कड़ों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बीते एक पखवाड़े के भीतर नेपाल से शराब पीकर आ रहे दो दर्जन पियक्कड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जिससे पियक्कड़ों में दहशत व्याप्त है. वहीं बुधवार को सात शराबियों (Seven Drunkards Arrested) को पुलिस ने पकड़ा है.
यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री जी..! शराबबंदी की कई बार हो गई समीक्षा, लेकिन रोजगार के लिए कब करेंगे बैठक?'
इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पड़ोसी देश नेपाल से शराब पीकर आ रहे और रास्ते में नशे में हंगामा मचा रहे सात शराबियों को सीमा से सटे फत्तेपुर के समीप धर दबोचा. लोगों की सूचना पर गश्ती की टीम ने सभी शराबियों को पकड़ा.
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि थाना लाये गए सभी शराबियों की स्वास्थ्य जांच की गई. उसकी शराब पीने की पुष्टि हुई है. पकड़े गए सभी शराबियों को शराब संशोधन अधिनियम की धारा 37 सी के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पकड़े गए शराबियों की पहचान नगर पंचायत वार्ड 02 निवासी 55 वर्षीय सुधीर शर्मा, पुरैनी वार्ड 14 निवासी 48 वर्षीय दीप नारायण मंडल, वार्ड 10 निवासी 55 वर्षीय रमेश राउत, वार्ड 01 निवासी 30 वर्षीय सुरेन सादा, वार्ड 01 निवासी 40 वर्षीय महेंद्र सादा, वार्ड 12 निवासी 28 वर्षीय विजय मारिक और वार्ड 01 निवासी ललित सादा के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-RJD ने कानून-व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा, तो बोली BJP- 'जो अपराध करेंगे, जेल जाएंगे'