बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने खोला मोर्चा, ये है वजह - Torch procession under the banner of Secondary Teachers Association

बीते 17 फरवरी से बिहार के प्राथमिक नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिकों ने भी हड़ताल पर जाने की बात कही है. इस क्रम में सोमवार को सुपौल में मशाल जुलूस निकाला गया.

शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस
शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस

By

Published : Feb 24, 2020, 9:52 PM IST

सुपौल: प्राथमिक नियोजित शिक्षकों के बाद समान काम, समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर माध्यमिक और उच्च माध्यमिकों ने भी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. उन्होंने 25 फरवरी से स्कूलों में पूर्ण तालाबंदी की बात कही है. सोमवार को गुस्साए शिक्षकों ने सुपौल की सड़कों पर मशाल जुलूस निकाला. जिस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले मशाल जुलूस निकालकर बिहार सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया. इस दौरान दर्जनों माध्यमिक शिक्षक गांधी मैदान से मशाल जुलूस निकालकर तमाम चौक-चौराहे घूमते हुए वापस गांधी मैदान लौटे.

ये भी पढ़ें:NDA की बैठक खत्म, नीतीश और सुमो ने विधायकों को दिए विपक्ष से निपटने के ये टिप्स

आक्रोशित शिक्षक बात मानने को तैयार नहीं
जुलूस में शामिल शिक्षक नेताओं ने कहा कि समान काम के बदले समान वेतन, सेवा शर्त सहित अन्य मांगों को लेकर वे लोग 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान वे लोग विद्यालय के पठन-पाठन कार्य में सहयोग नहीं करेंगे. साथ ही मैट्रिक और इंटर परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार करेंगे. इस बार लड़ाई आर-पार की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details