सुपौल:बिहार के सुपौल में स्कूल की छत गिरने से छात्र की मौत हो गई. यह घटना जिले निर्मली प्रखंड क्षेत्र के कुनौली पंचायत स्थित जागेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय की है. विद्यालय परिसर में स्कूल भवन का जर्जर छत शनिवार को गिर गया. इसी में दबकर एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक छात्र की पहचान कुनौली वार्ड नंबर 03 निवासी सुरेंद्र मंडल के पुत्र राज कुमार मंडल के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें : Sheohar News: शिवहर में स्कूल पढ़ाई कर रहे थे बच्चे तभी छत गिरा, दो छात्र घायल
आठवीं कक्षा का छात्र था मृतक : मृतक 8वीं कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय परिसर में शाम के वक्त मृतक छात्र अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान गेंद जर्जर भवन के अंदर चला गया था. वही निकालने राज कुमार जर्जर भवन के अंदर चला गया. इसी दौरान जर्जर भवन की छत छात्र के पर गिर गई. इससे छात्र मलबे के अंदर दब गया. लगभग आधे घंटे तक रेस्क्यू कर स्थानीय लोगों की मदद से छात्र को जख्मी अवस्था में मलबे से बाहर निकाला गया.
डाॅक्टरों ने किया मृत घोषित : इसके बाद जख्मी बालक को एपीएचसी कुनौली में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. वहां अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया गया. निर्मली प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य रामप्रवेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर छात्र को मलबे से बाहर निकालकर बचाने की कोशिश की. इधर घटना की सूचना पर कुनौली थानाध्यक्ष सहित अन्य भी अस्पताल पहुंचे. मृतक छात्र दो भाई था. इसमें राज कुमार बड़ा था. मां का रो-रोकर बुरा हाल था.
"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को वहां भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है" -मनोज प्रभाकर, थानाध्यक्ष, कुनौली