बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शराबबंदी के खिलाफ जो दे रहे बयान, कभी उन्होंने भी ली थी इसके लिए शपथ' - etv bharat bihar

सुपौल में मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) पर कहा कि शराबबंदी के खिलाफ जो लोग बयान दे रहे हैं, उन्होंने भी शराबबंदी की सफलता को लेकर शपथ ली थी.

सुपौल में मंत्री संजय झा
सुपौल में मंत्री संजय झा

By

Published : Nov 25, 2021, 11:05 PM IST

सुपौल:सुपौल में बिहार सरकार (Bihar Government) में जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) पर कहा कि जो लोग आज शराबबंदी के खिलाफ में बयान दे रहे हैं. उन्होंने भी पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में अपना समर्थन दिया था.

ये भी पढ़ें-शराबबंदी पर बोले संजय झा- नए जेनरेशन को बचाने के लिए CM ने लिया था फैसला, हल्की बातें ना करे विपक्ष

''शराबबंदी को लेकर पक्ष और विपक्ष के लोगों ने भी शपथ ली थी. पटना गांधी मैदान में शराबबंदी की सफलता को लेकर मानव शृंखला बनाई गई थी, जिसमें पक्ष और विपक्ष के लोग भी शामिल हुए थे.''-संजय झा, जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार

देखें वीडियो

वहीं, बिहार में धान की खरीद पर उन्होंने कहा कि 15 वर्ष पूर्व लोग यह जानते भी नहीं थे कि सरकारी स्तर पर धान की खरीद होती है, लेकिन आज राज्य के हर पंचायत में पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से किसानों का उत्पादित अनाज सरकारी दर पर खरीद कर उनका भुगतान उनके खाते में किया जा रहा है. जिससे किसान लाभान्वित हो रहे हैं. किसानों को फसल क्षति का मुआवजा उनके खाते में दिया जा रहा है. इसके साथ ही किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई नई योजना संचालित कर रखा है. जिसका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, इसके बावजूद आए दिन शराब बिक्री और जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों से 7 घंटे तक लगातार समीक्षा बैठक की थी और कई अहम फैसले भी लिए थे. वहीं, अब 26 नवंबर को मद्य निषेध दिवस पर एक बार फिर से लोगों को शपथ दिलाने की तैयारी की जा रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details