सुपौल: जिले के छातापुर थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने अररिया-सुपौल सीमा पर ढोलपिट्टा चौक के समीप फाइनेंस कर्मी से साठ हजार रुपये लूट लिये. फाइनेंस कर्मी 29 वर्षीय जयकुमार शर्मा अपनी बाइक से कलेक्शन कर लौट रहे थे. उसी क्रम में चार अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया और साथ में रखे करीब 60 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. लूट के क्रम में विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर उसको जख्मी भी कर दिया.
घायल को किया गया रेफर
सूचना के बाद थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. घायल कर्मी को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी की नाजुक स्थिति को देखकर उसे रेफर कर दिया गया. पुलिस घटना के जल्द उद्भेदन का दावा कर रही है.