सुपौल: बिहार के सुपौल में एक बार फिर तेज रफ्तार (Road Accident In Supaul) ने कहर बपराया. जहां एक पिकअप वैन ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद डाला. जिससे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना में जख्मी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है बाइक सवार युवक अपनी बहन को परीक्षा दिलाने जा रहा था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःपरीक्षा देने जा रहे 2 छात्र की बाइक ट्रक से टकराई, एक की मौत..दूसरे ने जख्मी हालत में दिया पेपर
पूरा मामला त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र (Triveniganj Police Station) के बघला बेलही सड़क मार्ग पर लालबिहारी खूंट के गांव का है. जहां कुमायाही वार्ड नम्बर 11 निवासी जागेश्वर यादव के इकलौते पुत्र 28 वर्षीय मनोज कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मनोज अपनी छोटी बहन सितारा कुमारी को मोटरसाइकिल से इंटर की परीक्षा दिलाने अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज आ रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.