बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश नहीं चाहते कि बिहार के गरीब बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा- RLSP - सीएम नीतीश

रालोसपा नेता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री रहते हुए पूरे देश में 13 विद्यालय स्वीकृत करवाये थे. इसी के तहत राज्य के नवादा और औरंगाबाद में भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए सभी जरुरी प्रक्रियाएं पूरी करवा कर स्वीकृति हासिल की.

rlsp state president lashes out at cm nitish

By

Published : Nov 24, 2019, 5:14 PM IST

सुपौल: रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने 'शिक्षा में सुधार नहीं तो जीना है बेकार' कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यहां उन्होंने कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स दिए. इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

नीतीश कुमार पर निशाना
जिला मुख्यालय स्थित किसान भवन में रालोसपा नेता भूदेव चौधरी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश नहीं चाहते कि बिहार के गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले. यही कारण है कि रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की ओर से स्वीकृत करवाए गए स्कूलों को राज्य सरकार स्वीकृति नहीं दे रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

रालोसपा प्रमुख का आमरण अनशन
रालोसप नेता ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री रहते हुए पूरे देश में 13 विद्यालय स्वीकृत करवाये थे. इसी के तहत राज्य के नवादा और औरंगाबाद में भी केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए सभी जरुरी प्रक्रियाएं पूरी करवा कर स्वीकृति हासिल की, जिन्हें राज्य सरकार अब तक स्वीकृति नहीं दे रही है. इन मुद्दों को लेकर रालोसपा प्रमुख 26 नवंबर 2019 से पटना के मिलर हाईस्कूल में आमरण अनशन करेंगे. इसकी सफलता के लिए ही वे विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details