सुपौल:जिले में कोसी नदी (Kosi River) के जल स्तर में उतार चढाव जारी है. रविवार को जल स्तर में कमी दर्ज करने के साथ ही पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 66.66 पर नदी काफी आक्रामक हो गयी है.
ये भी पढ़ें:कोसी का कहर:सुपौल के मरौना प्रखंड के खुखनाहा पंचायत में 25 घर कटाव से प्रभावित, लोगों ने ऊंचे स्थान पर लिया सहारा
स्पर को बचाने के लिए जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) के अभियंता की मौजूदगी में एंटीरोजन कार्य में बड़ी संख्या में मजूदर लगाया गया है. युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. बावजूद स्पर पर नदी का दबाव बरकरार है.
कोसी नदी के बढ़ते और घटते जलस्तर के बीच नदी के कोसी पूर्वी तटबंध के 0 से 40 और 40 से 84 किलोमीटर तक के मुख्य तटबंध का स्पर सुरक्षित बताया जा रहा है. लेकिन इस बीच पूर्वी तटबंध के 66.66 स्थित स्पर दवाब के बाद तेज गति से हो रहे कटाव चिंता का विषय बन गया है.
बताया जा रहा है कि पिछले वर्ष इस स्पर पर 06 करोड़ की लागत से एंटीरोजन का कार्य किया गया था. जिसे कोसी नदी ने निगल लिया है. स्पर को नदी की तेज धारा ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. कोसी नदी की तेज धारा इस स्पर पर आक्रमक बनी है.
ये भी पढ़ें:Supaul News: पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किलोमीटर स्पर का नोज हुआ सिंक, बचाव में जुटी अभियंताओं की टीम
मौके पर मौजूद जल संसाधन विभाग सहरसा अंचल के अधीक्षण अभियंता वीरेंन्द्र कुमार ने कहा कि नदी की मुख्य धारा का दवाब स्पर पर है. एंटीरोजन का कार्य जारी है. स्थिति नियंत्रण में है.