सुपौल: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सरकार की ओर से लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई कर दी गयी. लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने के साथ ही सरकार ने उन लोगों को सहायता प्रदान करने की घोषणा की. जो लोग हर दिन मजदूरी कर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे गरीब मजदूर के समक्ष आर्थिक और भोजन की समस्या पैदा न हो.
इसके लिये सरकार ने उन लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को जन वितरण प्रणाली की दुकान से 3 महीने तक मुफ्त में 5 किलो चालव, गेहूं और 1 किलो दाल देने की घोषणा की.
जन वितरण प्रणाली की दुकान को चावल आवंटित
वहीं, इसके लिये सरकार ने फिलहाल जन वितरण प्रणाली की दुकान को चावल आवंटित कराया है. साथ ही बताया जा रहा है कि गेहूं और दाल भी शीघ्र जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व पीएचएच कार्डधारी को प्रति लाभुक 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं हर महीने पहले की भांति मिलता ही रहेगा. साथ ही अंत्योदय कार्डधारी को 21 किलो चावल और 14 किलो चावल भी दुकान से दिया जाता ही रहेगा.
10541 कार्डधारी के लिये उपलब्ध कराया गया चावल
नगर परिषद क्षेत्र के कुल 28 वार्ड के 10541 कार्डधारी 54134 लाभुक के लिये सरकार ने 2706.7 क्विंटल चावल आवंटित किया गया. जहां संबंधित क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रति लाभुक को 5 किलो चावल मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें पीएचएच के तहत 8531 कार्डधारी के 43239 लाभुक शामिल हैं. वहीं, अंत्योदय योजना के तहत 1927 कार्डधारी के 10519 लाभुक और 83 अन्य कार्डधारी के 376 लाभुक शामिल हैं.
वार्ड नंबर 5 में सबसे अधिक हैं लाभुक
जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में सबसे अधिक 3801 लाभुक हैं. वहीं, सबसे कम वार्ड नंबर 02 में 788 लाभुक हैं. इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 में 2641, तीन में 1820, चार में 2181, 06 में 1918, 07 में 1770, 08 में 1334, 09 में 1285, 10 में 1562, 11 में 1382, 12 में 1804, 13 में 1368, 14 में 2635, 15 में 2046, 16 में 2354, 17 में 2268, 18 में 2322, 19 में 1908, 20 में 1444, 21 में 2151, 22 में 1264, 23 में 2263, 24 में 1917, 25 में 1749, 26 में 3088, 27 में 1994 एवं 28 में 1277 लाभुक हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
जिला आपूर्ति अधिकारी सियाराम रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों के लिए जिले में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को चावल का आवंटन कराया गया है. अन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही चल रही है.