बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रंजन ने सुपौल से भरा नामांकन, नहीं दिखे राजद के नेता - गर्मजोशी

नामांकन के बाद अपने सैकड़ों समर्थक के साथ कांग्रेस नेत्री गांधी मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा मे पहुंची. जहां उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

महागठबंधन उम्मिदवार रंजीत रंजन

By

Published : Apr 2, 2019, 11:58 PM IST

सुपौल:महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की रंजीत रंजन ने सुपौल से अपना नामांकन दाखिल किया. रंजीत रंजन ने समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी के समक्ष अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन किया. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक समाहरणालय में मौजूद थे.

नामांकन के बाद अपने सैकड़ों समर्थक के साथ कांग्रेस नेत्री गांधी मैदान में आयोजित आशीर्वाद सभा में पहुंची. जहां उत्साहित कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी पहुंचे. जिन्होंने मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन

बुजुर्गों से लिया आशिर्वाद
रंजीत रंजन ने नामांकन के बाद बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आशिर्वाद लिया. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली. रंजीत रंजन ने कहा कि सुशासन का दंभ भरने वाली नीतीश कुमार का असली चेहरा शेल्टर होम मामले में सामने आ गया था. जहां 37 बच्चीयों के साथ घिनौना काम किया गया.

नहीं दिखे राजद के कार्यकर्ता
वहीं मोदी सरकार को जुमले की सरकार करार देते हुए कहा कि जब 2014 में यहां जनता ने आशिर्वाद देकर उनहें संसद पहुंचाया तो इस बार तो वह एक ताकतवर गठबंधन की प्रत्याशी हैं. हालांकि की नामांकन के दौरान राजद के किसी बड़े नेता के नहीं रहने से राजनीति गलियारों में कई तरह की चर्चा की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details