पटना/सुपौल: लोक आस्था के महापर्व छठ(Chhath) का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है. ऐसे में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने मसौढ़ी के पुनपुन बरनी और अन्य कई जगहों पर छठ घाट का जायजा लिया. उधर, बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने भी सुपौल के भीमनगर पंचायत के वार्ड एक और चार के बीच बने कोसी नदी के कैनाल स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: Chhath Puja: नहाय खाय पर जेडीयू MLC रणवीर नंदन के घर पहुंचे रविशंकर प्रसाद, कहा- हमें अनुशासन सिखाता है महापर्व
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी स्थित मनिचक सूर्यमंदिर तालाब घाट पर छठ की तैयारियों का जायजा लिया. हालांकि इस दौरान स्थानीय लोग और प्रबंध कमेटी के सदस्य सांसद के संसदीय फंड के सवाल को लेकर सवाल करने लगे. लोगों ने पूछा कि आप 10 वर्षों से यहां के सांसद हैं, लेकिन आज तक मसौढ़ी के मानिकचक सूर्य मंदिर में एक भी संसदीय फंड का पैसा नहीं लगा है. कई तरह की बुनियादी सुविधाओं का यहां घोर अभाव है. बावजूद आपके द्वारा एक भी पैसा यहां पर खर्च नहीं किया गया है.