बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: अब घरों में घुसा बारिश का पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त - घरों मे घुसा बारिश का पानी

सुपौल में लगातार हो रही बारिश की वजह से मजदूरों को मजदूरी की समस्या हो गई है, सारा काम ठप पड़ा है. मजदूर अपने घरों में बैठे हैं. जिससे उनके परिवार का खर्च चलना मुश्किल हो रहा है.

बारिश का पानी

By

Published : Sep 29, 2019, 11:53 PM IST

सुपौल: जिले में तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. रविवार की अहले सुबह से जिले के विभिन्न हिस्से में लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर में बारिश का पानी अब सड़कों पर भर गया है. जिससे आवागमन की समस्या बढ़ गई है.

बारिश ने बिगाड़ा सड़क का हाल

लोगों को काम करने में हो रही समस्या
लगातार हो रही बारिश की वजह से मजदूरों को मजदूरी की समस्या हो गई है, सारा काम ठप पड़ा है. मजदूर अपने घरों में बैठे हैं. जिससे उनके परिवार का खर्च चलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, अन्य लोगों को ड्यूटी पर जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सुपौल से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

घरों में घुसा बारिश का पानी
बारिश के कारण शहर के वार्ड नंबर 2, 7 और 26 में कई घरों में पानी घुस गया है. लोग जल निकासी के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं. वहीं, बारिश के दबाव से सुपौल-सिंघेश्वर पथ में रेलवे ढ़ाला के पास बना पुलिया ध्वस्त हो गया है. जिस कारण लोगों 3 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर आवागमन करना पड़ रहा है. वहीं, शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान और विलियम्स मैदान तालाब का रूप ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details