सुपौल: जिले के राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव के सैकड़ों लाभुक डीलर की मनमानी के विरुद्ध अनंत चौक के पास राघोपुर-हुलास रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. लाभुकों का आरोप है कि हुलास पंचायत के सभी डीलर द्वारा मनमाने तरीके से कम राशन दिया जाता है, साथ ही सरकार ने दो माह का राशन दिए जाने के बावजूद लाभुकों को एक माह का ही राशन दिया जा रहा है.
लाभुकों ने लगाया आरोप
लाभुकों में बताया कि प्रत्येक माह तय वजन से कम अनाज दिया जाता है. जिसका विरोध करने पर डीलर और उनके समर्थक लाभुकों के साथ गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं. उन लोगों का कहा है कि कभी भी उन लोगों को राशनका रसीद भी नहीं दिया जाता है. दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 का राशन एक साथ भेजा गया है. लेकिन डीलर द्वारा सिर्फ एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है. बताया कि किसी के राशन कार्ड पर दिसम्बर का तो किसी के राशन कार्ड पर जनवरी माह का राशन अंकित किया जाता है.