बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: डीलर की मनमानी पर भड़का लोगों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - पीडीएस डीलर के विरुद्ध प्रदर्शन

सैकड़ों लाभुक डीलर की मनमानी के विरुद्ध अनंत चौक के पास राघोपुर-हुलास रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ सुभाष कुमार और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

protest against PDS shopkeeper in Supaul
protest against PDS shopkeeper in Supaul

By

Published : Jan 24, 2021, 4:26 AM IST

सुपौल: जिले के राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव के सैकड़ों लाभुक डीलर की मनमानी के विरुद्ध अनंत चौक के पास राघोपुर-हुलास रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. लाभुकों का आरोप है कि हुलास पंचायत के सभी डीलर द्वारा मनमाने तरीके से कम राशन दिया जाता है, साथ ही सरकार ने दो माह का राशन दिए जाने के बावजूद लाभुकों को एक माह का ही राशन दिया जा रहा है.

लाभुकों ने लगाया आरोप
लाभुकों में बताया कि प्रत्येक माह तय वजन से कम अनाज दिया जाता है. जिसका विरोध करने पर डीलर और उनके समर्थक लाभुकों के साथ गाली-गलौज पर उतारू हो जाते हैं. उन लोगों का कहा है कि कभी भी उन लोगों को राशनका रसीद भी नहीं दिया जाता है. दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 का राशन एक साथ भेजा गया है. लेकिन डीलर द्वारा सिर्फ एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है. बताया कि किसी के राशन कार्ड पर दिसम्बर का तो किसी के राशन कार्ड पर जनवरी माह का राशन अंकित किया जाता है.

यह भी पढ़ें -मोतिहारी: BBA कोर्डिनेटर के खिलाफ NSUI के छात्रों ने MS कॉलेज गेट पर किया प्रदर्शन

बीडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ सुभाष कुमार और थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इस बाबत बीडीओ ने बताया कि एसडीएम वीरपुर के निर्देशानुसार लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया गया है. रविवार को भौतिक रूप से आरोपों की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details