बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन ने जताई चिंता

मोतिहारी सदर अस्पताल में ड्राईविंग लाईसेंस के लिए हेल्थ सर्टिफिकेट नहीं बनने की वजह से लोगों ने जमकर नारेबाजी की. लोगों ने हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर पर आरोप लगाया कि वह सर्टिफिकेट बनाने के क्रम में अचानक उठकर चले गए.

हंगामा

By

Published : Oct 16, 2019, 3:22 AM IST

मोतिहारी: जिले में मंगलवार को ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने आए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. लोगों ने सदर अस्पताल के मेन गेट पर जमकर नारेबाजी भी की. जिस वजह से अस्पताल में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ भी किया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया.

जानकारी देते सदर अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल प्रशासन ने चिंता जाहिर की
दरअसल, हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. लोगों का आरोप है कि वे सुबह से लाइन में खड़े थे. लेकिन, अचनाक सर्टिफिकेट बनाने वाले डॉक्टर उठकर चले गए. इस दौरान लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने डॉक्टर पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक मनोज कुमार ने इस बात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पूरे जिले के लोग हेल्थ सर्टिफिकेट बनाने सदर अस्पताल ही आते हैं. जबकि सभी रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ सर्टिफिकेट बन रहा है. उन्होंने बताया कि सर्टिफिकेट को लेकर यहां काफी भीड़ बढ़ गई थी, जिससे काम तेजी से नहीं हो पाने के कारण लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया. इस वजह से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

पेश है रिपोर्ट

सदर अस्पताल में बढ़ती भीड़
बता दें कि नए मोटर अधिनियम लागू होने के बाद ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. डीटीओ कार्यालय से लेकर सदर अस्पताल तक में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से ड्राईविंग लाईसेंस से संबंधित हेल्थ सर्टिफिकेट बनने में काफी समय लग रहा है. जिसके कारण लोग रोज हंगामा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details