सुपौल:लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) को लेकर सुपौल जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर सुपौल डीएम कौशल कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मी और अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न घाटों का मंगलवार को निरीक्षण किया. साथ ही घाटों पर गंदगी के अंबार को देखकर डीएम ने साफ-सफाई का नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. डीएम ने बताया की घाटों पर अत्यधिक गहरे पानी मे छठव्रतियों के नहीं जाने को लेकर घाटों की बैरेकैटिंग के साथ-साथ पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की जाएगी. जिन तालाब में अधिक पानी पाया जाएगा. वहां पंप सेट से पानी की निकासी भी किया जाएगा. ताकि आमलोगों को दिक्कत ना हो सके.
यह खबर भी पढ़ेंः छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग, बिहार के मुख्य सचिव ने रेल मंत्रालय से की बात
छठ घाट पर बैरिकैडिंग का निर्देशः सुपौल डीएम के साथ सदर एसडीएम मनीष कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, सदर सीओ प्रिंस राज समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. डीएम सबसे पहले शहर के शनि मंदिर स्थित घाट का निरीक्षण किया. वहीं, चकला निर्मली स्थित घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई का निर्देश दिया. जहां छठ घाट पर बैरिकैडिंग करने का भी निर्देश दिया.
21 घाटों की जल्द सफाई करवायी जाएः इस दौरान डीएम ने शहर के बीआरसी घाट और गांधी मैदान घाटों का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के चिह्नित 21 घाटों की जल्द सफाई करवायी जाए. साथ ही उन्होंने सीओ प्रिंस राज को छठ पर्व के मौके पर स्थानीय गौतखोर और एनडीआरएफ की टीमों को जरूरत के मुताबिक लगाने का निर्देश दिया. ताकि अनहोनी पर मुकम्मल व्यवस्था हो.