सुपौल:मंगलवार को यहां तीसरे चरण का मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र है. इनमें सुपौल, पिपरा, छातापुर, निर्मली एवं मधेपुरा जिले का सिंहेश्वर विधानसभा शामिल है. प्रशासन के तरफ से चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के जाने का सिलसिला जारी है.
नियुक्त किये गए दंडाधिकारी
जिला प्रशासन के मुताबिक कुल 489 गस्ती दल सह ईवीएम संग्रह दंडाधिकारी, 27 जोनल दंडाधिकारी, 12 सब जोनल एवं 04 सुपर जोनल दंडाधिकारी के अलावा 130 सेक्टर दंडाधिकारी नियुक्त किये गए हैं.
इंडो नेपाल सीमा सील
चुनाव के मद्देनजर कुनोली एवं भीमनगर स्थित इंडो नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर विभिन्न स्थलों पर चेक पॉइंट बनाये गए है. साथ ही कोसी नदी में नाव से भी गश्ती की व्यवस्था की गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले में 390 मतदान केंद्र को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. यहां बीएमपी, सैप एवं पुलिस बल की विशेष प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त 118 मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर, 25 मतदान केंद्रों पर लाइव वेभ कास्टिंग एवं 45 मतदान केंद्रों पर वीडियो कैमरा की व्यवस्था की गई है.
दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष व्यवस्था
खासकर इस बार दिव्यांग मतदाता के लिए इस बार विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत व्हील चेयर, रैंप आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. 37 मतदान केंद्र को दुर्लभ मतदान केंद्रों की पहचान की गयी है. इसके लिए कुल 34 घाटों पर नाव परिचालन का इंतजाम किया गया है. साथ ही 25 आदर्श मतदान केंद्र की स्थापना की गई है. इस क्रम में प्रत्येक विधानसभा में पांच-पांच मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों का दर्जा दिया गया है.
कुल मतदाता
बता दें कि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 88 हजार 336 हैं. इनमें 08 लाख 80 हजार 537 पुरुष, 08 लाख 07 हजार 782 महिला एवं 17 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
1770 मतदान केंद्रों की स्थापना
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से व्यापक तैयारी की गई है. चुनाव के सफल संचालन हेतु क्षेत्र में कुल 1770 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है. इसमें निर्मली में 307, पिपरा में 287, सुपौल में 295, त्रिवेणीगंज में 273, छातापुर में 297 एवं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 311 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
सुपौल लोकसभा में इन बार 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें एनडीए प्रत्याशी के रूप में जदयू के सिंबल पर दिलेश्वर कामैत एवं महागठबंधन की उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की रंजीत रंजन हैं.
टॉल फ्री नंबर 1950 जारी
चुनाव के सफल संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. इसके अलावा टॉल फ्री नंबर 1950 जारी किया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी की शियकत व सुझाव इन पर दी जा सकती है.