सुपौल:बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण में सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड (Pratapganj Block) के सभी 9 पंचायतों के 129 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान (Voting) हुआ. हालांकि, रात 8 बजे तक 39 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होती रही. इस दौरान वरीय अधिकारियों ने विभिन्न बूथों पर पहुंच कर मतदान का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: EVM में लॉक हुई प्रत्याशियों की किस्मत, नतीजों को लेकर तेज हुई धड़कनें
बताया जा रहा है कि बारिश होने की वजह से बड़ी संख्या में मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचे थे. बारिश थमने के बाद संध्या 5 बजे से पहले बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच कर लोग कतारबद्ध हो गए. जिसमें श्रीपुर, गोविंदपुर, भवानीपुर उत्तर, भवानीपुर दक्षिण, चिलौनी उत्तर, चिलौनी दक्षिण, सुखानगर, तेकुना तथा सुरजापुर पंचायत शामिल है.
गौरतलब है कि, कुल 09 पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर 283 पदों के लिये कुल 995 प्रत्याशी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मतदान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन द्वारा इस प्रखंड में कुल 129 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी थी. मतदान की प्रक्रिया सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक संचालित की गयी.
मतदान के दौरान पंचायत प्रतिनिधि चुनने के लिये वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. जिसमें बड़ी संख्या में महिला मतदाता शामिल थी. वोटिंग के प्रारंभ में कुछ बूथों पर बायोमेट्रिक प्रणाली से वोटरों की पहचान में समस्या उत्पन्न हुई. हालांकि, बाद में उसे ठीक कर लिया गया.
प्रखंड क्षेत्र में कुल 02 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गये थे. जहां मतदाताओं के लिये विशेष सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन अन्य मतदान केंद्रों पर शेड की व्यव्स्था नहीं रहने से मतदाताओं को कड़ी धूप के बीच घंटों तक कतार में खड़ा रहना पड़ा. सभी बूथों पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न केंद्रों पर दिनभर अधिकारियों और स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता टीम, गश्ती दल, पोलिंग पार्टी सहित ऑबर्जबर एवं अन्य वरीय अधिकारियों ने जायजा लिया.
यह भी पढ़ें -VIDEO: दारोगा ने 110 साल की बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर दिलाया वोट