बिहार

bihar

By

Published : Oct 20, 2021, 5:16 PM IST

ETV Bharat / state

सुपौल: कड़ी सुरक्षा के बीच 237 बुथों पर हो रहा मतदान, बारिश के वाबजूद मतदाताओं में उत्साह

सुपौल में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. भारी बारिश के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखी जा रही है. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं.

Supaul
Supaul

सुपौल:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे एवं सुपौल (Supaul) जिले के तीसरे चरण में राघोपुर प्रखंड (Raghopur Block) के 237 बुथों पर मतदान जारी है. सुबह से हो रही बारिश के बावजूद मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 7 बजे से ही बुथों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है. बारिश से बचने के लिए मतदाता छाता और रेनकोट लेकर कर बूथों पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जमुई में मतदान के दौरान मारपीट, अर्द्धसैनिक बलों ने किया लाठी चार्ज

प्रखंड क्षेत्र के 501 पदों के लिए कुल 1 लाख 32 हजार 253 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 501 पद के लिए 2065 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. ग्राम कचहरी के 41 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. लिहाजा 2024 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. 237 बूथों में से 223 मूल बूथ हैं जबकि 14 सहायक बूथ बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में 16 मुखिया, इतने ही सरपंच, 21 पंचायत समिति सदस्य, 227 वार्ड सदस्य, इतने ही वार्ड पंच एवं दो जिला परिषद के पद हैं.

शुरुआती दौर में 3 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी आ गई थी जिसे दुरुस्त कर लिया गया. उक्त तीनों बूथों पर 1 घंटे देर से मतदान प्रारंभ हो सका. शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिले के तमाम आला अधिकारी विभिन्न बूथों का जायजा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सहरसा: झमाझम बारिश के बीच 14 पंचायतों में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details