सुपौल: जिले में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 24 घंटों में भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी की है. वहीं, करीब दो दर्जन कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इससे शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारों लीटर शराब जब्त - समकालीन अभियान
सुपौल में पुलिस ने शराब कारोबार के विरोध में समकालीन अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते कहा कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूरे जिले में समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है. जिले के दर्जनों जगहों पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुल 3 हजार 308 लीटर देसी और विदेशी शराब बरामद किया गया. 25 लोगों की गिरफ्तारी की गई. इस संबंध में मद्य निषेध कानून के तहत जिले के विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज किए गए.
शराब तस्करी में इस्तेमाल ट्रक जब्त
जिले के 15 थाना अंतर्गत की गयी पुलिस छापेमारी में कुल 3085.80 लीटर देसी शराब और 222.27 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. वहीं, शराब रखने और तस्करी करने के आरोप में कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब पीने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार हुई है. पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल एक ट्रक भी बरामद किया है.