सुपौल:बिहार के सुपौल (Supaul) में शनिवार को शराब तस्करी को लेकर दो गुटों में गोलीबारी (Firing) मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में 2 आरोपियों को पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में दो गुटों में हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत, दो की हालत नाजुक
शनिवार को निर्मली के बेला श्रृंगारमोती गांव में शराब तस्करी को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई थी. जिसमें एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी. वहीं, 2 अन्य डीएमसीएच में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. घटना के बाद एसपी मनोज कुमार द्वारा गठित टीम ने 12 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया.
''शनिवार की घटना शराब तस्करी में वर्चस्व को लेकर हुई थी. दोनों गुट एक दूसरे की शराब की खेप को लूटने और फंसाने का काम करते थे. जिससे दोनों गुटों के बीच दुश्मनी बढ़ गयी. इसी को लेकर एक गुट ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के 8 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा कर दिया.''- मनोज कुमार, एसपी सुपौल
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, 6 जख्मी
बता दें कि बिहार के सुपौल जिले के निर्मली इलाके में दो गुटों में अंधाधुंध गोलीबारी की घटना हुई थी. इस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. वहीं, दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए थे. नाजुक स्थिति में दोनों जख्मी को डीएमसीएच दरभंगा (DMCH Darbhanga) में भर्ती कराया गया है. इस गोलीबारी की घटना को निर्मली थाना इलाके के बेला श्रृंगारमोती गांव में अंजाम दिया गया है.
नोट- अगर इस तरह की कोई आपराधिक घटना जैसे लूट, हत्या, छिनतई होते अगर आप देखते हैं तो पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 100 या 18603456999 पर सूचना दे सकते हैं.