बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Supaul Crime: दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, रुपये और लड़की के विवाद में हुई दोनों हत्या - दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा

सुपौल में 9 और 10 अप्रैल को हुई बैक-टू-बैक दो लोगों की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा दिया है. दोनों मामले एक दूसरे से जुड़े हुए थे. सबसे पहले रुपये के लेन-देन और लड़की से फोन पर बातचीत के विवाद में प्रिंस ने रामसागर की हत्या की, उसके बाद इसका बदला लेने के लिए दूसरे ही दिन प्रिंस को मार डाला गया. पढ़ें पूरी खबर....

दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा
दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Apr 14, 2023, 2:25 PM IST

दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा

सुपौल:बिहार के सुपौल में हुए रामसागर और प्रिंस कुमार हत्याकांडका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश ने बताया कि 9 अप्रैल की सुबह शहर के डिग्री कॉलेज के समीप मिले शव और 10 अप्रैल की सुबह हनुमान मंदिर के सामने से मिले शव के मामले दोनों एक दूसरे से जुड़ा थे. इस घटना में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किये गये और भपटियाही थाना क्षेत्र के टेंगाराहा निवासी सुमन कुमार, सुकमारपुर निवासी संजय कुमार, गौरवगढ़ निवासी गणपत साह व अशोक कुमार, पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनियां निवासी प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंःSupaul Crime News: रामसागर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गोली मारकर हत्या

लॉज में ले जाकर हुई रामसागर की हत्याः दोनों मामले की जांच के लिए गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में यह पाया गया कि दोनों घटना एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान आदि के आधार पर सबसे पहले भपटियाही थाना क्षेत्र के टेंगराहा निवासी प्रमोद यादव के पुत्र सुमन कुमार को निगरानी में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के क्रम सुमन ने बताया कि 08 अप्रैल की संध्या में डिग्री कॉलेज चौक के समीप रामसागर कुमार की मोटरसाईकिल में साईकिल से टक्कर मारकर उसे रोका गया. उसके बाद उसे खींच कर लॉज में ले जाकर हत्या कर दी गई. सुमन कुमार ने बताया कि रामसागर की हत्या में प्रिंस कुमार एवं अन्य की मुख्य भूमिका थी.

प्रिंस ने दोस्तों के साथ मिलकर की रामसागर की हत्याः इसकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त सुकमारपुर निवासी संजय कुमार, गौरवगढ़ निवासी गणपत साह व अशोक कुमार को निगरानी में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के कम में सभी रामसागर की हत्या में संलिप्त होने में अपनी संलिप्तता स्वीकार किये. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि रामसागर एवं प्रिंस के बीच पैसा एवं लड़की से फोन पर बातचीत को लेकर हुए विवाद में डराने धमकाने के उद्देश्य से पकड़कर ले गये थे. लेकिन इसी बीच प्रिंस और इन सभी लोगों ने रामसागर की हत्या कर दी.

प्रतिशोध में हुई प्रिंस कुमार की हत्या ः रामसागर की हत्या के प्रतिशोध में ही अगले दिन प्रिंस कुमार की हत्या कर टीयूवी वाहन से उनकी लाश को कोशी पूर्वी तटबंध पर फेंक दिया गया. गठित टीम द्वारा प्रिंस की हत्या में संलिप्त पिपरा थाना क्षेत्र के जोल्हनियां निवासी चंदेश्वरी चौधरी के पुत्र प्रेम कुमार को निगरानी में लिया गया. प्रेम कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया गया कि कुटी टोला निवासी राजा कुमार सहित अन्य दो लोग ने प्रिंस को पकड़कर टीयूवी वाहन से उसके पास लाये थे आरै उसके बाद इनकी हत्या कर पूर्वी तटबंध पर शव फेंक दिया गया. इनकी निशानदेही पर प्रिंस की हत्या में संलिप्त तीन लोगों का पहचान की गयी और घटना में प्रयुक्त टीयूवी वाहन भी बरामद किया गया है.

"अन्य अपराधकर्मियों की पहचान की जा रही है. निगरानी में लिये गये सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया. पहचान किये गये अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा छापेमारी की जा रहा है. वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल टीम भागलपुर की भी मदद ली जा रही है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. इसके बाद इस हत्याकांड में स्पीडी ट्रायल भी कराया जायेगा"- कुमार इंद्र प्रकाश, सदर एसडीपीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details