बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में 100 पियक्कड़ गिरफ्तार, एक शराबी ने बचने के लिए किया केरोसिन से कुल्ला.. - Police Arrest Many Drunkards In Supaul

सुपौल में 100 शराबी को पकड़ा गया (Police Arrest Many Drunkards In Supaul) है. मुख्य सचिव के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने जिले में विशेष महाभियान चलाया. इस दौरान 24 घंटे के अंदर में 13 शराब कारोबारियों समेत कुल 113 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

शराब कारोबारी
शराब कारोबारी

By

Published : Nov 6, 2022, 10:08 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शराब पीने और बेचने के आरोप में 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की ओर से विशेष अभियान के दौरान सभी गिरफ्तारियां की गई है. गिरफ्तार होने वालों में 6 शराब कारोबारी और 94 लोग शराब के नशे में पाये गये. वहीं इस दौरान कुल 19 बोतल विदेशी शराब और 16.7 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया. शराब कारोबिरयों के पास से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में उत्पाद विभाग की कड़ी कार्रवाई, 13 कारोबारी समेत 113 गिरफ्तार

"सुपौल में 100 लोगों को शराब पीने और बेचने के आरोप में पकड़ा गया है. शराब कारोबारियों और व्यापारियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा."-लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक

ब्रेथ एनालाइजर से बचने के लिए केरोसिन से कुल्लाःगिरफ्तार होने वालों में वीरपुर से 35 व्यक्ति, त्रिवेणीगंज से 18 और सुपौल व उसके आसपास के क्षेत्रों से 47 शराबियों को गिरफ्तार किया है. इसमें सदर थाने के बकोर के पास जांच के दौरान एक शराबी ने ब्रेथ एनालाइजर के टेस्ट से बचने के लिए केरोसिन तेल से कुल्ला कर लिया. लेकिन फिर भी वो पकड़ में आ गया. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन (Supaul Excise Superintendent Lala Ajay Kumar Suman) ने बताया कि मद्य निषेध विभाग द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान जिलेभर में जारी है.

ये भी पढ़ें-बेतिया में अब शराब धंधेबाजों की खैर नहीं, एंटी लिकर टास्क फोर्स रखेगी पैनी नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details