बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैश वैन लूटकांड: फिर 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, लूट के 9.45 लाख रुपये बरामद - सुपौल में लूट

सुपौल के जदिया थाना इलाके में 1 फरवरी को एटीएम कैश वैन से 45 लाख रुपए लूट और गार्ड की हत्या मामले का गुरुवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. वहीं दो अपराधियों के पास से लूट का 9 लाख 45 हजार रुपया भी बरामद हुआ है.

Supaul ATM robbery case
Supaul ATM robbery case

By

Published : Mar 11, 2021, 10:26 PM IST

सुपौल: जिले के जदिया थाना इलाके में 1 फरवरी को एटीएम कैश वैन से 45 लाख रुपए लूट और गार्ड की हत्या मामले का गुरुवार को पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. वहीं दो अपराधियों के पास से लूट का 9 लाख 45 हजार रुपया भी बरामद हुआ है. अब तक इस मामले में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें:-विज्ञापन नीति नहीं होने से नगर निगम की होर्डिंग्स पर माफियाओं का कब्जा, करोड़ों का नुकसान

इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 1 फरवरी को हुई लूट और हत्या के बाद गठित एसआईटी टीम ने कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की. एसपी मनोज कुमार ने बताया की ये अपराधी कोसी सीमांचल के कई जिलों में लूट और हत्या की घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर कई संगीन मामले पहले से भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:-अधर में लटका 90 हजार शिक्षकों का नियोजन, हाईकोर्ट से स्टे के कारण लगा ग्रहण

1 फरवरी को एटीएम में कैस डालने के दौरान लूटे थे 45 लाख
उन्होंने बताया कि जल्द ही लूट की अन्य राशि बरामद कर ली जाएगी. बता दें कि, 1 फरवरी को 3 अपराधियों ने जदिया बाजार में एटीएम में कैस डालने के दौरान 45 लाख रूपये से भरा बॉक्स लूट लिया था. वहीं गार्ड द्वारा विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details