सुपौल:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के पांच साल बीत जाने के बाद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन लगातार शराब की खेप बरामद कर रहा है. उत्पाद विभाग ने शराब (Liquor Smuggling In Supaul) तस्कर व शराब के शौकिनों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी है. उत्पाद विभाग द्वारा टीम बनाकर जिले के विभिन्न हिस्से में लगातार छापेमारी की जा रही है. शराबबंदी कानून तोड़ने पर 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र से 20 एवं वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र से 32 लोगों गिरफ्तार किया गया. जिसमें 100 शराब सेवनकर्ता एवं 07 तस्कर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : बेतिया: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
एक शराब तस्कर को भेजा जेल :बुधवार की शाम से गुरुवार की सुबह तक उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौराने गली, मुहल्ले, चौक-चौराहा, बाजार एवं ग्रामीण इलाके में उत्पाद टीम सक्रिय दिखी. जहां से कुल 107 लोगों को शराब बेचने व पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया. जिसमें महावीर चौक के समीप मेंगो जूस सदृश टेट्रा पैक में शराब का होम डिलेवरी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.