बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौलः कारोबारी की पिटाई पर आक्रोशित लोगों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन - bihar news

घटना राघोपुर थाना के गणपतगंज के पास की है. एक सप्ताह पहले कुछ बदमाश चाय पीने आए. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे गुस्साए लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.

पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 13, 2019, 5:32 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:33 AM IST

सुपौलः जिले के राधोपुर में पुलिस की करतूत की वजह से स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को महिलाओं ने खदेड़ दिया. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि की पहल से मामला शांत हुआ.

पुलिस के विरोध में लोगों ने किया हंगामा
घटना राघोपुर थाना के गणपतगंज के पास की है. जहां विष्णु मंदिर के पास श्याम सुंदर मेहता की एक चाय की दुकान है. वहां एक सप्ताह पूर्व कुछ बदमाश चाय पीने आए. जब दुकानदार ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसके सर में गंभीर चोटें आयी.

लोगों ने किया पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गणपतगंज मंदिर के पास सड़क को किया जाम
स्थानीय लोगों का आरोप है कि राधोपुर थाना में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन आरोपियों को गिरफ्तार किया. लेकिन सुबह पैसे लेकर छोड़ दिया. वहीं पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसके कारण गुस्साए लोगों ने गणपतगंज मंदिर के पास सड़क जामकर हंगामा शुरू करने लगे. करीब 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत को शांत कराने की कोशिश की. ऐसा नहीं होने पर पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया.

Last Updated : Oct 14, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details