बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में बैंक से पैसे नहीं मिलने पर नाराज ग्राहकों ने किया हंगामा - People created ruckus at Supaul PNB Busbitty Branch

बैंक परिसर में जब खाता धारक हंगामा कर रहे थे, तभी बैंक का मैनेजर मौजूद नहीं था, लेकिन बैंक के पीओ ने स्थानीय लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि बैंक में कैश नहीं है, तो लिंक नहीं है. यह सब बहाना बनाकर पैसा नहीं दिया जा रहा है.

सुपौल
सुपौल

By

Published : Nov 27, 2019, 10:08 PM IST

सुपौल: जिले में पंजाब नेशनल बैंक के बसबिट्टी शाखा में बैंककर्मियों ने राशि नहीं होने का बहाना बनाकर मेन गेट पर ताला लटका दिया. इस कारण से बैंक के खाता धारक काफी परेशान रहे. बुधवार को बैंक से पैसे नहीं मिलने पर लोगों ने बैंक परिसर में जमकर हंगामा किया.

बैंक के बाहर हंगामा करते लोग

'कैश और लिंक नहीं होने का बनाया जाता है बहाना'
बैंक परिसर में जब खाता धारक हंगामा कर रहे थे, तब बैंक का मैनेजर वहां मौजूद नहीं था, लेकिन बैंक के पीओ ने स्थानीय लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि घर में जरूरी काम होने के कारण ही बैंक से पैसे निकालने आए हैं, लेकिन पिछले एक सप्ताह से लौटाया जा रहा है. बैंक में कैश नहीं है, तो लिंक नहीं है. यह सब बहाना बनाकर पैसा नहीं दिया जा रहा है. इससे काफी परेशानी हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

कुछ भी बताने से बैंककर्मियों ने किया इंकार
इसी बीच बैंक परिसर में सीएसपी संचालक विवेकानंद कुमार बैठे हुए थे. उन्होंने बताया कि बैंक कर्मियों ने उसे यहां पर लोगों को शांत कराने के लिए भेजा है. हालांकि लोगों के हंगामे पर बैंक में उपस्थित कोई भी कर्मचारी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बैंककर्मियों ने बैंक के मेन गेट का ताला भी नहीं खोला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details