बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो लोगों ने दारोगा की जमकर कर दी पिटाई - थानाध्यक्ष राघव शरण

वायरल वीडियों में दिख रहा है कि ग्रे-टीशर्ट में हाथ में डंडा लिए थानाध्यक्ष राघव शरण लोगों पर गुस्सा कर रहे हैं. इसी दौरान वहां मौजूद लोग उन पर टूट पड़े और उनकी पिटाई कर दी.

सुपौल

By

Published : Oct 9, 2019, 11:51 AM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:48 PM IST

सुपौल: जिले के छातापुर थाना के दारोगा राघव शरण की लोगों ने सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान दारोगा साहब के साथ वाले सिपाही मूकदर्शक बने रहे. हालांकि फिर स्थानीय लोगों के ही बीच-बचाव से दारोगा को भीड़ से निकाला गया. दारोगा की पिटाई थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

क्या है मामला
दरअसल, छातापुर में सोमवार को बाइक की टक्कर से एक बच्ची जख्मी हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और उससे बच्ची के इलाज का खर्च मांगने लगे. बाइक चालक ने पैसे नहीं दिए तो उसकी बाइक को जब्त कर लिया, जिसकी शिकायत बाइक चालक ने थाने में की थी.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस की लाठीचार्ज में कई घायल
मंगलवार को थानाध्यक्ष बाइक बरामद करने पूरे दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों से पुलिस की नोक-झोंक हो गई. इस क्रम में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वायरल वीडियों में दिख रहा है कि ग्रे-टीशर्ट में हाथ में डंडा लिए थानाध्यक्ष राघव शरण लोगों पर गुस्सा कर रहे हैं. इसी दौरान वहां मौजूद लोग उनपर टूट पड़े और कॉलर पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. लोगों के चंगूल से निकलने के बाद थानाध्यक्ष गाड़ी में बैठकर निकलते बने.

डिस्कलेमर: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 9, 2019, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details