सुपौल:बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र के 2064 मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान की प्रक्रिया जारी है.
सुपौल: 5 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा के तीसरे चरण में सुपौल विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान जारी है. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए हैं.
कई स्थानों पर ईवीएम में आयी खराबी
जिले के विभिन्न मतदान केंद्र पर एक और जहां सुबह में मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. वहीं, धूप चढ़ने पर मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की जानी लगी. सुबह 7 बजे जब मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई तो कई मतदान केंद्र पर वीवीपेट और ईवीएम में खराबी आयी. जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया. ईवीएम में खराबी की वजह से कई स्थानों पर 1 से 2 घंटे तक मतदान की प्रक्रिया बाधित रहा.
मॉडल बूथ पर किया गया मतदान
जिला मुख्यालय स्थित सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में बनाये गए मॉडल बूथ पर निर्वाची अधिकारी सह सदर एसडीएम मनीष कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. जहां मतदान कर्मियों के पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने पर कर्मियों ने एसडीएम से शिकायत की. इस मौके पर एसडीएम ने बताया कि सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.