बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: निगरानी ने घूसखोर CO को रंगे हाथों पकड़ा, मांगी थी 15 हजार की रिश्वत

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार सीओ ध्रूव कुमार अंचल क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी सिकंदर पासवान से बासडीह का पर्चा काटने के लिए 15 हजार घूस ले रहा था. तभी निगरानी टीम ने सीओ को घूस लेते हुए धर दबोचा.

त्रिवेणीगंज सीओ ध्रूव कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2019, 12:46 PM IST

सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने सीओ ध्रूव कुमार को 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीओ की गिरफ्तारी के बाद घूसखोर पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया है कि ध्रुव कुमार बासडीह का पर्चा काटने के लिए घूस ले रहा था, तभी निगरानी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

निगरानी टीम आगे की कार्रवाई के लिए सीओ को पटना ले जाते हुए

निगरानी ने सीओ को रिश्वत लेते हुए पकड़ा

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार सीओ ध्रूव कुमार ने अंचल क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 निवासी सिकंदर पासवान से बासडीह का पर्चा काटने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांगा था. जानकारी मिलने पर निगरानी टीम पहले ही वहां पहुंच गई. जैसे ही सीओ को घूस ले रहा था, उसे दबोच लिया.

त्रिवेणीगंज सीओ ध्रूव कुमार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीओ ने मांगे थे 15 हजार रुपये की रिश्वत

गिरफ्तारी के बाद सीओ को अंचल कार्यालय ले जाया गया. जहां टीम के अधिकारी व कर्मी ने अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी कागजात की तहकीकात की. इसके बाद टीम कुछ जरूरी कागजात के साथ ध्रूव कुमार को अपने साथ लेकर पटना चली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details