सुपौल:बिहार के सुपौल (Supaul) में कथित तौर परधर्मांतरण(Religious conversion) का मामला सामने आया है. जिले के राजेश्वरी ओपी इलाके के कंजारा गांव में लोगों ने पादरी (Pastor) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी शख्स देहाती इलाकों में धर्मांतरण के खेल में शामिल है.
ये भी पढ़ें: धर्मांतरण पर सियासत: डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा जबरदस्ती और प्रलोभन से धर्मांतरण सही नहीं
आरोपी पादरी का नाम रवि गुप्ता है, जोकि सुपौल नगर परिषद के भेलाही इलाके का रहने वाला है. वहीं मधेपुरा के रहने वाले श्याम सुंदर मंडल को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.
हालांकि राजेश्वरी ओपी में मौजूद इस शख्स के खिलाफ पुलिस को अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि सैकड़ों लोगों ने पकड़े गए इसे धर्म प्रचारक को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म कबूल करने की सलाह देते देखा गया है. पुलिस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से इंकार रही है.