बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वीरपुर जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, बोले- न पानी है, न वॉशरूम - पप्पू यादव

32 साल पुराने एक अपहरण केस में पप्पू यादव की मंगलवार को पटना में गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उन्हें मधेपुरा लाया गया, जहां कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब पप्पू यादव वीरपुर की जेल में हैं और भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पढ़ें रिपोर्ट

pappu yadav hunger strike at virpur jail
pappu yadav hunger strike at virpur jail

By

Published : May 12, 2021, 2:31 PM IST

Updated : May 12, 2021, 3:11 PM IST

सुपौल: पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को पहले हिरासत में लिया, फिर 32 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार कर लिया. जाप प्रमुख पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेज दिया है. वीरपुर जेल में पप्पू यादव भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इस बीच उन्होंने एक ट्वीट कर जेल की हालत को बयां किया है.

यह भी पढ़ें -14 दिनों की न्यायिक हिरासत में वीरपुर जेल भेजे गए पप्पू यादव

पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया,एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!'

यह भी पढ़ें -जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

इसके बाद एक और ट्विट करते हुए जाप प्रमुख ने लिखा, 'मैं जेल में हूं, पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए. रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई, उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा, उनकी भरपूर मदद करें, वहीं बहन जिनके अस्मत पर डॉ अखिलेश ने हाथ डाला,उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ें!'

14 दिनों के रिमांड पर पप्पू यादव
बता दें कि मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में साल 1989 में दर्ज अपहरण मामले में मंगलवार को पुलिस ने जाप प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था. मधेपुरा जिले की पुलिस मंगलवार शाम पटना पहुंची और हाई वोल्टेज ड्रामा और विरोध प्रदर्शन के बीच पप्पू यादव को मधेपुरा के लिए लेकर निकल गई.

मधेपुरा पहुंचने पर रात में उनकी पेशी करवाई गई. पेशी के बाद पप्पू यादव को मधेपुरा कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई की. पेशी के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को मधेपुरा जेल के बदले सुपौल के बिरपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया.

यह भी पढ़ें -पप्पू यादव के साथ खड़ी हुई नेहा राठौर, कहा-'जनता के हकों के लिए लड़ने वाले की जगह संसद है, जेल नहीं'

यह भी पढ़ें-जज के आगे हाथ जोड़ कर पप्पू यादव की गुहार- "सीरियस ऑपरेशन हुआ है, जेल नहीं अस्पताल भेजिये"

यह भी पढ़ें -हाजीपुर: पप्पू यादव को ले जा रहे पुलिस काफिले पर समर्थकों ने किया हमला

Last Updated : May 12, 2021, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details