बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: CAA और NRC पर बोले पप्पू यादव- 'मर जाऊंगा लेकिन इस नफरत को मिटा कर रहूंगा' - protest in Supaul

पप्पू यादव ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से निजात चाहता है. देश में रोजगार चाहिए. लोगों को नफरत और उन्माद की आग में झोंका जा रहा है. सरकार आजाद देश में आजादी से लोगों को रहने दे. संविधान जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटता.

पप्पू यादव
पप्पू यादव

By

Published : Dec 22, 2019, 8:47 PM IST

सुपौल: पूरे देश में सीएए और एनआरसी को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके विरोध में सुपौल में भी लोगों ने विशाल जनसभा किया. इस जनसभा में जाप संरक्षक जाप पप्पू यादव भी शामिल रहे. इस दौरान पप्पू यादव कई मुद्दा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

पप्पू यादव ने कहा कि देश आर्थिक मंदी से निजात चाहता है. देश में रोजगार चाहिए. लोगों को नफरत और उन्माद की आग में झोंका जा रहा है. सरकार आजाद देश में आजादी से लोगों को रहने दे. संविधान जाति और धर्म के आधार पर नहीं बांटता. देश में रहने वालों को ही हम जानते हैं. दूसरे देश से शरणार्थियों के लिए अपने देश के लोगों से प्रमाण मांग, सरकार उन्हें बाहर करेगी? मैं मर जाऊंगा लेकिन इस नफरत को मिटा कर रहूंगा.

पप्पू यादव का बयान

ये भी पढ़ें: CAA-NRC के विरोध में प्रशांत किशोर, रोकने के बताए ये दो तरीके

देशव्यापी हो रहा प्रदर्शन
बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन हो रहा है. सभी विपक्षी पार्टियां इस कानून का विरोध कर रहे हैं. राजद ने इसको लेकर शनिवार को बिहार बंद किया था. इसमें प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details