सुपौल:त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई है. दरअसल यहां एएनएम कर्तव्य कक्ष में एक ऑक्सीजन सिलेंडर खोलते वक्त लीक (Gas Leaked In Supaul Hospital) होने लगा और कमरे में मौजूद एएनएम घबराकर भागने लगी. थोड़ी देर के लिए पूरे अस्पताल में भगदड़ (Stampede In Triveniganj Sub-Divisional Hospital) मच गई.
यह भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी ने पटनावासाियों को दिखाई नई राह, कोरोना ने बढ़ाया घरों में हरियाली प्रेम
अस्पताल में मौजूद लोगों ने एएनएम को भागते देख शोर मचाना शुरू कर दिया. मरीज और उनके परिजनों के बीच थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी ऑक्सीजन लीक (Oxygen Cylinder Leaked In Supaul) होने पर भागने लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद वो एएनएम कर्तव्य कक्ष में पहुंचा. लीक हो रहे सिलेंडर को लेकर गार्ड अस्पताल से बाहर दौड़ पड़ा.
यह भी पढ़ें- देख लीजिए सरकार.. डेढ़ महीने बाद भी चालू नहीं हुआ ऑक्सीजन गैस प्लांट, उद्घाटन पर उठ रहे सवाल
जैसे ही गार्ड बाहर की ओर लीक हो रहे ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder Leakage Solution) के साथ भागा, वैसे ही अस्पताल में चीख पुकार (scream in hospital) मचने लगी. कोरोना ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. ऐसे में अस्पतालों में कोविड वार्ड (Covid 19 Ward In Hospital) में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर भी ध्यान देना है. इन सबके बीच इस तरह से ऑक्सीजन लीक होने की घटना ने सभी को और भी डरा दिया है. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. लेकिन सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया. सुरक्षा गार्ड ने हिम्मत दिखाते हुए लीक ऑक्सीजन सिलिंडर को कक्ष से निकालकर अस्पताल के खुले मैदान में लाकर फेंक दिया. जिसके बाद इस पर काबू पाया गया.