बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च - सुपौल की खबर

प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर दुष्कर्मियों और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एनएच-57 जामकर और विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा.

सुपौल

By

Published : Oct 13, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 10:46 PM IST

सुपौल: जिले में हाल ही में हुए गैंगरेप के बाद हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शनिवार देर शाम सिमराही में आक्रोश मार्च निकाला गया. मार्च में सैंकड़ो की संख्या में शामिल युवाओं ने बदमाशों को फांसी की सजा देने की मांग की. हाथ में तख्ती लिए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए.

उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
आक्रोश मार्च सिमराही गोल चौक स्तिथ हनुमान मंदिर से निकलकर पूरा सिमराही बाजार घुमाकर फिर से गोल चौक पहुंचा. जहां मार्च श्रद्धांजलि सभा में बदल गया. मार्च में शामिल युवाओं में घटना को लेकर काफी गुस्सा देखने को मिला. प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर बालात्कारियों और हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एनएच-57 जामकर और विशाल आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों ने दिया था गैंगरेप की घटना को अंजाम
बता दें कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का मेले देखकर लौट रहे परिवार के साथ छिनतई के बाद पुरुष सदस्यों को बांधकर दो बहनों सहित मामी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. दुष्कर्म का विरोध करने पर बदमाशों ने बड़ी बहन को गोली मार दी थी. जिसकी पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Last Updated : Oct 13, 2019, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details