सुपौल: जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव में सड़क किनारे खड़े 15 लोगों को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल दिया. घटना में सभी 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन सभी घायलों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना में जख्मी एक 55 वर्षीय महिला लीला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:पिछले साल से कितना अलग बिहार बजट 2021-22, देखें रिपोर्ट
इलाज के दौरान महिला की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्टेट हाईवे-91 के किनारे रजगांव के 15 लोग अपने-अपने घर के सामने खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. इसी क्रम में छातापुर की और से एक तेज रफ्तार से आ रहे स्कॉर्पियोवाहन ने सभी लोगों को रौंदते हुए निकल गया. स्थानीय लोगों ने सभी जख्मी को त्रिवेणीगंज अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक सभी जख्मी के प्राथमिक इलाज में जुट गये. वहीं इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. वहीं गम्भीर रूप से जख्मी 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि शेष लोगों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.