सुपौल:जदिया थाना क्षेत्र के अररिया-भपटियाही एनएच-327 ई पर कार और पिकअप वैन की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. इसस घटना में कार ड्राइवर युवक की मौत हो गई. वहीं, पिकअप वैन का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घयाल हो गया. लेकिन पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
बताया जा रहा है कि परसागढ़ी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी जय कुमार सिंह का 24 वर्षीय बेटा प्रिंस वल्लभ कुमार सिंह अपनी कार से सोमवार की रात एक शादी समारोह में भाग लेने त्रिवेणीगंज गया था. शादी समारोह में भाग लेकर वह मंगलवार को घर लौट रहा था. इसी दौरान बघेली पंचायत के भारत गैस गोदाम के पास पूर्णिया के गुलाबबाग मंडी से करेला लोड कर मधेपुरा सिंहेश्वर जा रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
इलाज के दौरान युवक की मौत
स्थानीय लोग जोरदार आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने सड़क पर दुर्घटना को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर की मदद से कार में फंसे प्रिंस को बाहर निकाला. हालांकि इस दौरान प्रिंस के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेतहर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इलाज के लिए बाहर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस फरार पिकअप वैन ड्राइवर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.