सुपौल: मरौना थाना क्षेत्र के बरहरा पंचायत स्थित तेतरियाही गांव के वार्ड नंबर दो में गुरुवार को जमीन विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के सीने में चाकू गोदकर हत्या कर दी. वहीं इस विवाद में एक और व्यक्ति को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वहीं घटना के बाद हमलावर पक्ष मौके पर से फरार हो गया.
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
मृतक श्याम यादव बरहरा पंचायत स्थित तेतरियाही गांव निवासी योगेश्वर यादव के बेटे हैं. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने मृतक और जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चंदन यादव को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल लाया गया.
जख्मी का बयान लेते पुलिस अधिकारी जमीन की नापी को लेकर विवाद
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजनाथ सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली पहुंचे. साथ ही निर्मली थाना और मरौना थाना के पुलिस अधिकारी ने भी अस्पताल पहुंचकर इलाजरत जख्मी व्यक्ति से घटना से संबंधित फर्द बयान लिया. पुलिस को दिए गए फर्द बयान में जख्मी व्यक्ति ने कहा कि तेतरियाही गांव में ही खेतिहर जमीन की नापी के वक्त दोनों पक्षकारों के बीच सीमांकन को लेकर कहा-सुनी होने लगी.
घटनास्थल पर ही मौत
इस दौरान दूसरे पक्ष के राजकुमार यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों ने श्याम यादव के सीने में तेज धारदार चाकू से वार कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं बचाने के क्रम चंदन यादव भी जख्मी हो गए. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मरौना थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी.