बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में दो ट्रकों के बीच आमने-समाने से टक्कर, एक की मौत - collision between two trucks in Supaul

सुपौल में सड़क हादसा (Road Accident In Supaul) हुआ है. यहां दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर में एक की मौत हो गयी. हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

सुपौल में सड़क हादसा
सुपौल में सड़क हादसा

By

Published : Dec 17, 2022, 3:49 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल में दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर (Two Trucks Collided In Supaul) हो गयी. जिसमें ट्रक में सवार एक सह चालक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा ट्रक चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसा जदिया थाना क्षेत्र के कुमारखंड SH-91 पथ के फुलकाहा कब्रिस्तान के समीप हुआ. टक्कर से दोनों ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:गयाः ट्रक की ठोकर से बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौत

जबरदस्त टक्कर से दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त: जानकारी के मुताबिकगिट्टी लदा ट्रक कुमारखंड की ओर से जदिया की ओर आ रहा था. इसी बीच एक खाली ट्रक जदिया की ओर से कुमारखंड की ओर जा रहा था. जैसे ही दोनों ट्रक फुलकाहा कब्रिस्तान समीप पहुंचे थे कि आमने सामने टकरा गए. दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर से ट्रक पलट गए. गिट्टी लदे ट्रक में सवार दो लोगों में से एक की मौके की मौत हो गयी, जो सह चालक के तौर पर कार्यरत था. मृतक की पहचान अमोद कुमार के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:पटना में गंगापथ पर बड़ा सड़क हादसा, युवक-युवती की मौत

गेट काटकर निकाला गया मृतक का शव:घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक का गेट काटकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जबकि दूसरे ट्रक का चालक और सह चालक मौके से फरार मिले. दोनों ट्रकों को मौके से हटाकर पुलिस ने जब्त कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details