बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल: पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 घायल - supaul news

सुपौल-पिपरा मुख्य मार्ग 327ई में निर्मली चौक के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने साइकिल सवार बाप-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिता की मौत हो गई है.

road accident in supaul
road accident in supaul

By

Published : May 14, 2021, 8:23 PM IST

सुपौल: पिपरा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. पिकअप वैन ने साइकिल सवार को टक्करमार दी. घटना में साइकिल सवार पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि जख्मी पुत्र का इलाज चल रहा है.

साइकिल सवार की मौत

यह भी पढ़ें-बिहार के लिए शुभ नहीं रहा शुक्रवार! अलग-अलग सड़क हादसे में 14 की मौत, 10 जख्मी

पिकअप वैन ने मारी टक्कर
मृतक 50 वर्षीय भूमि सादा मजदूरी करते थे और कटैया के वार्ड नंबर 07 के निवासी थे. जख्मी युवक प्रकाश कुमार मृतक का बेटा है. शुक्रवार को पिता अपने पुत्र को चिकित्सक से दिखाने के लिए निर्मली चौक पहुंचे थे. वहीं से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. जानकारी अनुसार पिकअप तेज रफ्तार से सुपौल की ओर जा रही थी. इसी क्रम में साइकिल में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क की दाईं ओर एक दुकान में घुस गई. जिसके बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को सदर अस्पताल सुपौल भेजा. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद भूमि सादा की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों ने उन्हें एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details